kya 4g phone me 5g chalega ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको आज के समय में चल रहे एक बहुत ही Interesting सवाल kya 4g phone me 5g chalega का जवाब देने जा रहे है | आपने पिछले कुछ दिनों में 5G के बारे में काफी सुना होगा | इस समय 5G के बारे में सभी लोग बात कर रहे है | India में 5G Service Launch होने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया |

आने वाले कुछ महीनों में ही देश के कुछ बड़े शहरों मे 5जी जल्द ही शुरू होने वाला है | ऐसे में आपको इसके बारें में जानने बहुत ही जिज्ञासा होगी | आज के इस पोस्ट में हम आपको 5जी Technology के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है | और साथ ही हम kya 4g phone me 5g chalega के बारें में भी विस्तार से जानेंगे | इसके पहले की हम kya 4g phone me 5g chalega के बारें में बात करना शुरू करे हमें ये जान लेना जरूरी है की आखिर ये 5G Technology Kya hai,

तो आइये जान लेते है की 5G Technology Kya hai,

Read Also

Mobile Screen Ko Computer Me Kaise Cast Kare. 2 Best Tricks

5G Technology Kya hai

5G का अर्थ है 5th Generation | अर्थात Internet की दुनिया की 5वीं पीढ़ी | 5G Technology के बारे में ये कहाँ जा रहा है की यह 4G की तुलना में 100 गुना ज्यादा तेज और Advance होगी | 5G हमारे और आपके Internet Use करने के Experience को पूरी तरह से बादल देगी | 5G technology न केवल Video Streaming , Don loading तक सीमित होगी बल्कि 5G Technology Digital दुनिया के हर क्षेत्र को बदल कर रख देगी | साथ ही 5जी पूरी तरह से Duplex होगी |

5G को भारत में Official रूप से launch होने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया | India में कई लोगों के हाथों में 5G supported smart phone आ चुके है | बस देरी है तो 5G की शुरुआत होने की | ऐसे में सभी के मन में ये सवाल काफी ज़ोरों से चल रहा की क्या 5G को चलाने के लिए 5G Phone खरीदना जरूरी है ? kya 4g phone me 5g chalega ? तो आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से

इससे पहले की हम यह जाने कि kya 4g phone me 5g chalega हमको यह जान लेना बहुत जरूरी है कि 5G के कितने प्रकार है |

पहला है Standalone 5G और दूसरा है None Standalone 5G | इन दोनों के बारे में आइये जानते है विस्तार से

पहले बात करे Standalone 5G कि तो जैसा कि नाम से ही पता चल जाता है कि यह पूरी तरह से 5G है और केवल 5G Supported Device में ही चलेगी | अर्थात आपको यदि किसी द्वारा Telecom company केवल standalone 5G कि सुविधा दी जाती है तो आपके पास 5G Supported Device , Smartphone होने चाहिए तभी आप 5G को अपने Smartphone में चला पाएंगे | यह एक प्रकार का Pure और Seprate 5G technology होगी | जिसमें आपके Netword से लेकर के Device सारे 5G Supported होंगे |

अर्थात Standalone 5G का अर्थ ही है कि आपके पास 5G Smartphone, Device होना चाहिए तभी आप 5G को Use कर पाएंगे | और 5G की high Speed का मज़ा ले पाएंगे |

अब यदि None Standalone 5G की बात करे तो यह ऐसी Technology है जिसमें आपको अपने 4G Devices में ही 5G की Speed मिल जाती है | अर्थात जो 4G Technology वर्तमान में चल रही है उसी को Upgrade कर 5G की स्पीड प्रदान कर दी जाए तो उस None stadalone 5G कहते है |

इस तरह से आप Standalone 5G और None Standalone 5G के बारें में आपको पता चल गया होगा | आइये अब समझते है कि Standalone 5G और None Standalone 5G में क्या अंतर है

Standalone 5G और None Standalone 5G में क्या अंतर है

  • Standalone 5G ही एक तरह से असली 5G technology है जिसको अलग अलग क्षेत्रों में पूरी क्षमता के साथ उपयोग में लाया जा सकता है | जबकि None Standalone 5G कुछ ही तक सीमित होगी |
  • Standalone 5G में विभिन्न अन्य Technology और Feature होंगे जैस self driving car, 4K streaming आदि | जबकि none standalone 5G में ये इतना संभव नहीं होगा |
  • असली मायनों में Standalone 5G में ही सारी पाँचवी पीढ़ी को सुविधा होंगी | जबकि none standalone 5G में केवल वर्तमान 4G के मुक़ाबले थोड़ी अधिक data transfer speed होगी |

इस प्रकार से आपको आपके सवाल kya 4g phone me 5g chalega का जवाब मिल गया होगा | Jio और Airtel दोनों की बड़ी telecom company है | और दोनों ने ही 5G की Testing काफी पहले से ही शुरू कर दी थी | अब देरी है तो बस उसे Official रूप से लोगों की बीच लाने की | Jio की बात करें तो वह केवल Standalone 5G की लाने वाला है , जबकि Airtel ने Standalone 5G के साथ साथ None Standalone 5G की भी testing की थी |

ऐसे अब देखना होगा की कौन से कंपनी भारत में none standalone 5G को भी शुरू करता है |

5G के फायदे

  • 5G में Data Transfer speed वर्तमान 4G की तुलना में कई गुना अधिक होगी |
  • Downloading Speed और Uploading speed Mbps में नहीं बल्कि Gbpg में होगी | आप 1 GB की movies को भी कुछ ही second में download कर सकते है |
  • 5G technology से एक साथ कई smart device को connnet कर सकते है |
  • 5जी से 4K video stream काफी आसान हो जाएगी |
  • Loading का टाइम लगभग समाप्त हो जाएगा | यानि अब आपको किसी video को stream करने में video loading जैसी problem नही होगा | बस click करते ही कोई भी High quality video शुरू हो जाएगा |
  • Medical के क्षेत्र में भी 5G का बड़ा योगदान होने वाला है | जिससे doctor मरीज के दूर होकर भी उसका इलाज 5G के माध्यम से आसानी से कर सकते है |
  • 5G से AI (Artificial Intelegence) और भी ज्यादा बेहतर और Advance हो जाएगी |
  • Virtual Reality और Augmented Reality को भी काफी बढ़ावा मिलेगा |
  • 5G के माध्यम से आप VR और AR के जरिये आप बड़े बड़े Shoping Mall की सैर घर बैठे ही कर सकते है और समान की Delivery सिधे आपके घर हो जाएगी |

Conclusion

इस पोस्ट से आपको ये पता चल गया होगा की kya 4g phone me 5g chalega ya nahi | Internet की दुनिया की पाँचवी पीढ़ी यानि की 5G बस कुछ ही समय में आपके और हमारे बीच होगी | भारत में Airtel , Jio, Vi आदि इसी साल के अंत तक 5G को कुछ बड़े शहरों में लाने वाली है | जल्द ही ये बाकी छोटे शहरों में भी आ जाएगी |

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसे Share जरूर करे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *