Health ok tablet uses in Hindi | Side effect, Benefits |

दोस्तों जैसा कि हम सभी समझते है कि हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमें कई प्रकार की पोशक तत्वों की आवश्यकता पड़ती है | लेकिन जरूरी नहीं है कि हमारे दैनिक खान पान से इन सभी पोशक तत्वों की आपूर्ति हो सके | ऐसे में हम Multivitamin और Multiminerals Supplement ले सकते है | आज हम आपको Health ok tablet uses in Hindi के बारे में बताने जा रहे है |

Health OK Tablet में कई प्रकार की vitamins और minerals मिले हुये है | जो हमारे शरीर के लिए आवश्यक पोशाक तत्वों , vitamin , खनिज आदि की आपूर्ति करने में सहायक हो सकते है | आज के इस article जिसमें हम Health OK tablet ke upyog – Health ok tablet uses in Hindi के बारे में जानने वाले है , इसे पूरा पढ़ने के बाद आपके मन में Health Ok tablet से जुड़े सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे |

Read Also

Limcee Tablet Uses In Hindi 500mg : फायदे, नुकसान, सावधानियाँ

Tomato flu क्या है? बच्चों पर आया खतरा, अभी जाने लक्षण, बचाव, इलाज सब कुछ 2022

तो आइये जानते है Health ok tablet uses in Hindi

Table of Contents

Health OK Tablet Kya Hai – हैल्थ ओके टैबलेट क्या है ?

इसे पहले कि हम Health OK tablet ke upyog के बारें में जाने, आइये जान लेते है कि Health Ok tablet kya hai ? यह एक प्रकार का हैल्थ Supplement Tablet है जिसमें कि विभिन्न प्रकार के Minerals , Vitamins इत्यादि का मिश्रण है | जो कि शरीर के लिए आवश्यक vitamins और minerals इत्यादि की पूर्ति के लिए है |

Health OK Tablet का निर्माण Mankind द्वारा किया जाता है | यह 15 Tablet की एक Strip होती है | इसका उपयोग साधारण Health Supplement से लेकर के अन्य विभिन्न बीमारियों में किया जा सकता है | चूंकि यक एक Multivitamins , Multiminerals , Antioxidant टबलेट है इसलिए यह हमारे शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता ( Immunity) को बढ़ाने में भी अति उपयोगी है |

इसके अतिरिक्त यह किसी भी बिमारी या साधारण किसी भी वजह से होने वाली कमजोरी , थकान आदि में भी डॉक्टर द्वारा दी जाती है | इसमें मौजूद विभिन्न vitamins , मिनरल्स आदि शारीर को स्वस्थ रखने में सहायक होती है |

Health OK Tablet Information

Marketed By – Manking Pharma Ltd.

Composition – Multivitamin, Multimineral, Amino Acids with Taurine and Ginseng Extract Tablet

Tablet or Capsule – Tablet

Per Strips – 15 Tablets per strip

Price – MRP 150 Rupees at present 2022

Health OK Tablet Alternative Brands

Bevon Capsule

Maczeal Capsule

Mactotal Capsule

Zincovit Tablet

Beneficial Capsule

Codadex Czs

Nuroking Gold

Mylamine Gold

Rx Plus Cap

Riconia G

Revital H et.

Health OK Tablet Uses In Hindi – Health OK टैबलेट के उपयोग

Health OK Tablet क्या है जानने के बाद आइये अब जानते की Health OK टैबलेट के उपयोग क्या क्या हैं ? Health ok tablet uses in Hindi | इस टैबलेट का उपयोग कमजोरी , थकान , भूख न लगना इत्यादि में आमतौर पर किया जाता है | Doctor मरीज और उसकी परेशानी को ध्यान में रखते हुये इस टैबलेट को अन्य प्रकार से भी Use कर सकते है | आइये जानते है की Health OK टैबलेट के उपयोग क्या क्या हैं ? Health ok tablet uses in

कमजोरी में (Weakness) –

चूंकि इस Tablet में विभिन्न प्रकार के Ingrediant मिले है , विभिन्न प्रकार के Vitamin और Minerals मिले है जो की हमारे शरीर में ऊर्जा उतप्न्न करने में सायहक होते है | इसलिए इसे Weakness में आमतौर पर Doctor द्वारा Prescribe किया जाता है| कमजोरी, थकान, बेचैनी आदि के लिए Health OK Tablet काफी उपयोगी मानी गयी है |

वजन बढ़ाने में (Weight Gain) –

बहुत से लोग इसे Weight बढ़ाने में भी उपयोग करते है | इसमें शरीर में वजन बढ़ाने के लिए कई पोशक तत्व मौजूद है | लेकिन वजन बढ़ने के लिए केवल यह टैबलेट काफी नहीं है | इसके अलावा भी कई चीजों की आवश्यकता होती है | वजन बढ़ाने के लिए Health OK सहायक जरूर है | लेकिन इसके लिए इसे आपको लंबे समय तक लेना पड़ेगा |

Health Supplement के रूप में –

भूख बढ़ाने में –

भूख बढ़ाने में भी यह Tablet काफी सहायक है | ऐसे लोग जिसे भूख नहीं लगती है , खाने का मन नहीं करता है , जिसके कारण वे कमजोरी महशुस करते हैं उनके लिए Health OK काफी Useful हो सकता है |

विटामिन्स और मिनरल्स की कमी को पूरा करने –

Health OK Tablet में कई सारे Vitamins मिले हुये है | ऐसे में यह Tablet ऐसे लोगों के लिए काफी Useful हो सकता है , जिनको Vitamin की कमी के कारण Health Problem रहता है और वे अक्सर बीमार पड़ते रहते है |

बाल झड़ने की समस्या में –

कुछ महिलाए और पुरुषों में ये Problem अक्सर देखि जाती है कि आवश्यक Vitamin और Minerals की कमी के कारण उनके सिर के बाल झड़ने लगते है | उनको भी Doctor की द्वारा Health OK दी जा सकती है | यह बालों के झड़ने की समस्या में लाभदायक हो सकता है |

हाथ पैरों में दर्द में –

बुजुर्गो में अक्सर उम्र के साथ साथ कमजोरी , हाथ , पैरों और घुटने , जोड़ों में दर्द की समस्या होती है | ऐसा उनकी उम्र के साथ साथ सही मात्रा में Vitamins और minerals न मिलने के कारण भी हो सकता है | ऐसे में उनको भी Health OK tablet डॉक्टर द्वारा दी जाती है |

नाख़ून से सम्बंधित समस्या में

Health OK Tablet का उपयोग नाखून से संबन्धित परेशानी में भी किया जाता है | जैसे की नाखूनों का Hard हो जाना , टूटना और काले पड़ जाना आदि समस्या में इसका उपयोग किया जाता है |

Health OK Tablet लेने से पहले सावधानियां

दोस्तों चूंकि यह एक दवाई ही है ऐसे में यह सबको सूट करे ये जरूरी नहीं है | यह tablet कुछ लोगों को नुकसान भी पहुंचा सकती है | ऐसे में किसी भी दवा को लेने से पहले अपने Doctor से जरूर परामर्श लेना चाहिए | एवं अगर आपको निम्न मे से कोई भी परेशानी है तो आपको यह tablet नहीं लेनी चाहिए या Doctor से Advice लेकर लेना चाहिए |

High Blood Pressure –

ये Tablet उन लोगों को बिना Doctor के परामर्श के नहीं लेना चाहिए जिनको अक्सर उक्त रक्तचाप अर्थात Hight BP की समस्या होती है | ऐसे में यदि आप इसे खुद से बिना Doctor को दिखाये लेते है तो आपको Blood Pressure से संबन्धित परेशानी का सामना करना पड़ सकता है |

Diabeties –

अगर आप Diabeties के मरीज है तो भी आपको डॉक्टर की सलाह के बिना Health OK Tablet को नहीं लेना चाहिए | इससे आपके Sugar Level में परेशानी हो सकती है |

Lever से संबन्धित बीमारी में –

अगर कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार के Lever की बीमारी से ग्रस्त है , तो उनको भी Doctor की सलाह से ही हैल्थ ओके tablet को लेना चाहिए |

Heart से संबन्धित बीमारी –

Heart की समस्या में भी इस Tablet को लेना उचित नहीं है | अतः आप अपने Doctor से परामर्श ले सकते है | Heart से संबन्धित किसी भी बीमारी में unnecessary medicine लेने से खतरा हो सकता है |

Sensitive Patient

अगर आपको किसी भी प्रकार की दवाइयाँ लेने से किसी भी प्रकार की alergy होती है , तो ऐसे लोगो को भी Doctor की देखरेख में ही इस Tablet को लेना चाहिए | अगर आपको इस Tablet से कोई भी साइड इफैक्ट नज़र आते है तो उनको भी Health OK Tablet नहीं लेना चाहिए |

गर्भवती महिला को –

गर्भावस्था में भी किसी भी प्रकार की unnecessary medicines को नहीं लेना चाहिए | बल्कि अपने खान पान में ही पोशाक तत्वों से भरपूर खाना और फल इत्यादि लेना चाहिए |

Health OK Tablet Side Effect in Hindi

  • सर दर्द
  • बेचैनी
  • पेट में गैस
  • सुस्ती
  • घबराहट

Health ok Tablet dosage for adults – Limcee टैबलेट लेने का तरीका एवं मात्रा

Health ok Tablet Dose की बात की जय तो इसे दिन में एक बार ही ले |

दवाई लेने की मात्रा – दिन में एक बार

दवाई लेने का तरीका – पानी के साथ

दवाई लेने की अवधि – 15 दिन से 1 माह तक या डॉक्टर के निर्देशानुसार

Conclusion –

दोस्तों इस पोस्ट के जरिये आपको हमने Health OK Tablet Uses In Hindi – Health OK टैबलेट के उपयोग के बारे में जानकारी दी है | लेकिन किसी भी दवाई को लेने से पहले डॉक्टर की advice जरूर ले लेवे | क्योंकि ऐसा कई बार देखा गया है की कुछ लोगों को कई प्रकार की दवाइओं से अलग अलग प्रकार की Alergic Reactions होते है | अतः इससे अच्छा है कि आप Doctor के देखरेख में ही कोई भी Medicine को लेवें |

FAQ – Frequently Asked Questions

हेल्थ ओके खाने से क्या फायदा?

Health OK Tablet खाने से आपको विभिन्न प्रकार के Vitamin और Minerals की आपूर्ति होती है | जिससे आपको कमजोरी , थकान , भूख न लगना जैसे कई प्रकार की समस्याओं से निजात पाने में सहायता मिलती है |

हेल्थ ओके टेबलेट कब लेना है

इस tablet को दिन में एक बार खाने के बाद चिकित्सक के परामर्श पर लेना चाहिए |

Health OK Tablet को बच्चे ले सकते है ?

Doctor की सलाह के बिना इसे बच्चों को नहीं देना चाहिए | उनके लिए Health OK Syrup और drop तथा Powder भी आते है | जिसे आप doctor के परामर्श से दे सकते है |

क्या Health Ok के side effects है ?

जी हाँ , सभी दवाइयों के कुछ न कुछ side effect होते है | अगर इस tablet को लेने से आपको कोई भी side effect जैसे पेट में गैस का बनना , पेट में जलन होना , सर दर्द , घबराहट , बेचैनी आदि होती है तो तुरंत डॉक्टर से मिले |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *