दोस्तों dream 11 के बारें में तो आपने सुना ही होगा | आप आए दिन social media ads , TV ads आदि के जरिये इसके बारें में सुनते ही होंगे | आज हम आपको Dream 11 kya hai , dream 11 क्या होता हैं ? इसके बारें में विस्तार से जानकारी देंगे |
Dream 11 के साथ साथ हम आपको Fantasy App kya hota hai ? और कितने प्रकार के Fantasy app है इसके बारें में भी जानकारी देंगे | Dream 11 कैसे काम करता हैं ? Dream 11 se paise kaise kamaye ? Dream 11 tips and trics आदि सभी विषयों पर हम आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे |
इसके अतिरिक्त हम न केवल इसके फायदे के बारें में जानेंगे बल्कि हम आपको इसकें नुकसान एवं जोखिमों के बारें में भी जानकारी देंगे | अगर आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ लेते है तो आपको Dream 11 से related सारे doubts clear हो जाएंगे |
Dream 11 kya hai
Dream11 एक ऑनलाइन फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफ़ॉर्म है, जिसे 2008 में हर्ष जैन, Bhavit Sheth द्वारा स्थापित किया गया था। इसकी मुख्य संघ आधारित कार्यक्रम से 2012 में शुरू हुआ था, जब भारत में फैंटेसी क्रिकेट का मूल्यांकन करने के लिए वेबसाइट शुरू की गई। उसके बाद से यह वेबसाइट और ऐप भारत में बहुत प्रसिद्ध हो गए हैं और इसकी उपलब्धि दुनिया भर के फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफ़ॉर्म के रूप में कायम है।
Dream11 में, उपयोगकर्ता अपनी पसंदीदा खेलों जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल, वोलीबॉल और हॉकी में वर्चुअल टीम बनाते हैं। प्रत्येक खेल में, उन्हें Credit से खिलाड़ियों को खरीदने के लिए एक निर्धारित बजट दिया जाता है। उन्हें अपनी टीम में विभिन्न खिलाड़ियों को चुनना होता है, और उन्हें खेल में प्रदर्शन के आधार पर अंक दिए जाते हैं।
Read Also
IMGCreator.ai | Best Free Text To Image Generator | Review in Hindi 2023
Dream 11 कैसे काम करता है ?
Dream 11 और इसके जैसे ही अनेक Fantasy Apps और Platform लगभग एक जैसे ही काम करते है | सबसे पहले आपको Dream 11 में Cash Deposite करना होगा | तभी आप Paid Contest खेल सकते है | अगर आप पहले कुछ दिन test करने के लिए या केवल सीखने के लिए Dream 11 पर Team बनाना चाहते है तो आप बिना Cash Deposite किए Free Contest खेल सकते है | जिसमें आपको न हारने पर कुछ नुकसान होगा और न जीतने पर फायदा |
लेकिन अगर आप Paid Contest खेलना चाहते है और paise जितना चाहते है तो आपको पहले Cash Deposite करना पड़ता है | तो अब बढ़ते है अपने सवाल की ओर की आखिरकार Dream 11 कैसे काम करता है ? (How does dream 11 works ?) जब Users अपनी Team बनाते है , उस पर पैसा लगाते है , तो Dream 11 उसमें से कुछ अपना Commsion काट लेता है और बाकी बचें पैसे winners को दे देता है | अब इसको हम एक उदाहरण के साथ समझने की कोशिश करते हैं |
मान लीजिये भारत और श्रीलंका के बीच cricket match होने जा रहा है , उस match के लिए 4 लोगों ने अपनी अपनी team बनाई और प्रत्येक user से 100 – 100 रुपए लगाए | इस तरह से Dream 11 के पास 400 रुपये आ गए , अब इस match के समाप्त होने के बाद 4 लोगों में से एक user की team ने सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किए और 4 में 1st position पर आया , तो Dream 11 उस 400 रुयपये में से 320 ही उस Winner को देगा | अर्थात totle paise में से कुछ commsion काटकर बाकी winner को दे देता है | इस तरह से Dream और बाकी Fantasy Apps काम करते हैं और पैसा कमाते है |
Dream 11 ka Point System
ड्रीम 11 में मैच के दौरान किए गए हर काम पर प्वाइंट मिलते हैं। क्रिकेट में हर रन , हर विकेट, चौके, छक्के पर आदि सभी चीजों पर पॉइंट्स मिलते हैं। इसी तरह फुटबॉल, कबड्डी, हॉकी आदि खेलों पर भी खिलाड़ियों के अच्छे बुरे प्रदर्शन पर आदि सभी पर पॉइंट मिलते हैं।
आप इस Link पर Click करके Dream 11 के Official Page से Point System देख सकते है | Click Here
Dream 11 से पैसे कैसे कमाए
Dream 11 से पैसे कैसे कमाए ये जानने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की यह platform या इसके जैसे अन्य सभी platform पर वित्तीय जोखिम की संभावना हो सकती है | वित्तीय जोखिम से तात्पर्य यह है कि इसमें हार और जीत दोनों ही संभव है | अगर आप इसे ज़िम्मेदारी से नहीं खेलते है , और आपको इसकी लत लग चुकी तो आप इसमें लाखों रुपये हार सकते है |
इसलिए इसके बारें में जानने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है कि आपको इस Platform या इसके जैसे और कई platform में पैसे डालने , पैसे लगाने , आदि सभी विषयों पर ज़िम्मेदारी से काम लेना होगा |
चलिये अब बात करते है कि आप Dream 11 se paise kaise kama sakte hai ? | जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया है कि इसमें हार और जीत , अर्थात पैसे का फायदा और नुकसान दोनों ही संभव है , इसलिए आपको इसमें पैसा लगाने से पहले सोच समझकर फैसला लेना होगा | अगर आप Dream 11 पर Team बनाकर खेलना चाहते है तो आपको अपने स्वविवेक से निर्णय लेना होगा |
Dream 11 kaise use करें
Step 1 : Dream 11 App Download , Login and Register
आप Dream 11 google play store , इसके official website से , या नीचे दिये गए Refferal Link से Donwload कर सकते है | अगर आप पहली बार Dream 11 को इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसमें Register करना होगा इसके लिए आपको अपना Mobile No. डालना होगा जिसमें एक OTP आएगा | OTP Verification के बाद आपको Refferal Code , Team का नाम आदि basic जानकारी fillup करनी पड़ सकती है |
Download the Dream11 app from here: https://dream11.onelink.me/hNTA/g8ij3prr
Use my invite code JITES3715BC
Get ₹100 in discounts

Step 2 : Match Selection and Team Creation
इसके बाद आपको पसंदीदा Sport , पसंदीदा Match select कर , अपनी Virtual Team बनानी है | पहले आपको दोनों Teams में से अधिकतक 7 खिलाड़ी और minimum 4 खिलाड़ी लेने पढ़ते थे लेकिन अब आपको एक टीम से minimum 1 खिलाड़ी और अधिकतम 10 खिलाड़ी ले सकते है | इसके बाद आपको स्वविवेक से एक Team बनानी है |

आप 1 से लेकर के 20 Teams बना सकते है | Mega या Grand Leagues में आप 20 अलग अलग Teams से पैसा लगाकर खेल सकते है |
Step 3 : Payment Deposit
अगर आपने पसंदीदा match और Team बना ली है तो अब आपको ये देखना है कि आप Free Contest खेलकर Practice करना चाहते है कि Paid Contest में पैसा लगाना चाहिते है | अगर आप Paid conctest खेलने के लिए तैयार है तो आपको अपने डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड , नेट बैंकिंग , UPI App आदि से Cash Deposit करना होगा | हमारी सलाह यहीं है कि आपको जिम्मेदारी से पैसे लगाने है |
Step 4 : Contest Selection (Like Head to Head , small league , mega or grand league )
अगर आपने Cash Deposite कर लिया है तो अब आपको ये तय करना होगा कि , आपको किस तरह के Contest में भाग लेना है | इसमें कर तरह के छोटे बड़े Contest होते है | सभी में Entry fees और Winnings अलग अलग होती है | Head to Head में आपकी और आपको प्रतिद्वंदी कि team होती है जिसमें आपको हारने और जीतने की संभावना 50 – 50% होती है | इसी तरह small league में दो या दो से अधिक players होते है | और सबसे बड़ी highlights होती है MEGa या grand league जिसमें Entry fees काफी कम होती है और Winnings लाखों , तथा करोड़ में होती है |
इसी कारण ज़्यादातर grand league खेलते है | लेकिन चूंकि इसमें आपके अलावा लाखों लोग खेलते है तो आपके जीतने की chances काफी कम होते है लेकिन अगर आपकी Team और आपकी किस्मत आपके साथ रही तो आप इसमें लाखों से लेकर के 1 से 2 करोड़ रुपये तक जीत सकते है |
Step 5 : Winning Withdraw
अगर आपके Head to Head से लेकर के small league या grand league से पर्याप्त राशि जीत चुके है तो आप इसे अपने Back Account में Transfer कर सकते है |
इस तरह से आपने Dream 11 kaise use kare 5 easy steps से जाना | अब आपको इसकें फायदे और नुकसान से बारें में जानना आवश्यक है | तो आइये सबसे पहले आपको इसके फायदे से अवगार कराते है , इसकें बाद आपको इसकें नुकसान और जोखिमों के बारें में भी जानना जरूरी है
Dream 11 के फायदे :
मनोरंजन का माध्यम : Dream 11 को एक मनोरंजक खेल के रूप में भी ले सकते है , आप अपने दोस्तों को Invite करके खुद की small league बना सकते है | या फिर आप Practice contest खेलकर भी आनंद ले सकते है |
पैसे जीतने की संभावना : अगर आप Dream 11 के seriously लेते है , अच्छे से reasearch करके team बनाते है , जिम्मेदारी से खेलते है तो आप इससे अच्छा खासा पैसे कमा सकते है और एक अच्छे Dream 11 investor बन सकते है |
Dream 11 से नुकसान और जोखिम :
इसमें नुकसान और जोखिम हो सकते हैं, जो निम्नलिखित हो सकते हैं:
पैसे का नुकसान: यदि आपकों आपके द्वारा selected खिलाड़ी आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरते हैं, तो आप पैसे हार सकते हैं। फैंटेसी स्पोर्ट्स गेम्स में हमेशा जीतने की गारंटी नहीं होती है।
जुआ: फैंटेसी स्पोर्ट्स एक प्रकार का ऑनलाइन जुआ हैं, इसमें भाग लेने से पहले सावधानी बरतना महत्वपूर्ण है।
धोखा: कुछ ऑनलाइन फैंटेसी स्पोर्ट्स वेबसाइट्स या ऐप्स अस्पष्ट नियमों और नियमितता के साथ नहीं चलते हैं, और ऐसे में खिलाड़ियों को धोखा हो सकता है।
अतिरिक्त समय का खर्च: फैंटेसी स्पोर्ट्स गेम्स में भाग लेने के लिए अतिरिक्त समय खर्च करना आम बात है, लेकिन कुछ लोग इसमें इतने व्यस्त हो जाते हैं कि अपने दैनिक कामों को भूल जाते हैं जिससे उन्हें नुकसान हो सकता है।
ध्यान दें कि यह स्पोर्ट्स गेम है, जिसमें जीतने और हारने का खेल है। आपको ज्यादा पैसे लगाने से पहले सभी नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ना चाहिए और सिर्फ वो राशि लगाना चाहिए जिसे आप खोने के लिए तैयार हों। अपने वित्तीय सीमाओं को ध्यान में रखकर संतुलित रहना महत्वपूर्ण है।
Dream 11 में कैसी Team बनानी चाहिए
Dream 11 पर आपको संतुलित Team बनानी चाहिए | अर्थात आपको केवल बड़े नामों , बड़े खिलाड़ियों पर ही नहीं बल्कि नए खिलाड़ियो पर भी विचार करना चाहिए | ज़्यादातर नए Users अपने Favourites खिलाड़ियों को चून लेते है , और ज्यादातर खिलाड़ी अपनी पसंदीदा Team से ही लेते है | ऐसा नहीं करना चाहिए |
आपको दोनों Teams में से ऐसा खिलाड़ियों को select करना चाहिए , जिस पर आपको भरोसा है , या उसके match में अच्छे प्रदर्शन करने की आशा है | Team बनाते वक्त आपको Low Selection Percetage वाले Players को भी अपनी Team में लेना चाहिए | क्योंकि यही वो खिलाड़ी होते है जो अगर match में अच्छा प्रदर्शन करते है तो आपको अच्छी Rank लाने में मदद करते है |
अगर Match किसी बड़ी और strong team विरुद्ध छोटी और कमजोर टीम के बीच है तो आपको केवल बड़ी team के players को ही अपनी team में नहीं भरना चाहिए वरन आपको छोटी team के भी अच्छे खिलाड़ियों को भी चुनना चाहिए |
इस तरह अगर आप Team बनाते है तो आपको अच्छी rank लाने में काफी सहायता होती है | team बनाने के बाद आपको अपनी Team का Captain और Vice Captain में select करना होगा | Captain को दुगुने और Vice Captain को 1.5 (देड़ गुने) ज्यादा point मिलते है |
इसलिए C और VC को आपको काफी ध्यान से select करना होता है , क्योंकि यही आपको अच्छी rank और अच्छी winnings करा सकते है |
FAQ :
कृपया ध्यान दें कि Dream11 के संबंधित नियम और शर्तें समय-समय पर बदल सकते हैं, इसलिए official वेबसाइट या अधिकृत स्रोतों से नवीनतम जानकारी प्राप्त करके ही इस use करे |
Dream11 क्या है?
Dream11 एक ऑनलाइन फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफ़ॉर्म है, जहां उपयोगकर्ता अपनी पसंदीदा खेलों जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल, वोलीबॉल और हॉकी में वर्चुअल टीम बनाते हैं और खेल के आधार पर Points और पैसा जीतते हैं।
Dream11 में register कैसे करें?
Dream11 में register करने के लिए, आपको ऑफिशियल वेबसाइट या मोबाइल ऐप्प का उपयोग करके अपना खाता बनाना होगा। आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। इसके बाद, आपको एक पंजीकरण प्रक्रिया का पालन करके अपना खाता सक्रिय करना होगा।
Dream 11 में कैसे एक टीम बनाएं?
Dream11 में टीम बनाने के लिए, आपको अपने पसंदीदा खेल में उपलब्ध खिलाड़ियों से एक वर्चुअल टीम चुनना होगा। आपको 100 credit में खिलाड़ियों को चुनने की आवश्यकता होगी, जो आपको अपने प्रदर्शन के आधार पर अंक देते हैं। आप एक कप्तान और एक वाइस कप्तान चुन सकते हैं जिन्हें अधिक अंक मिलेंगे।
पैसे कैसे जीते जाते हैं?
Dream11 में प्रतियोगिता के अंत में, टीम जो सबसे अधिक अंक जुटाती है, वह विजेता घोषित की जाती है। विजेता रियल मुद्रा में पैसे जीतता है जिसे वह बैंक खाते में वापस ले सकता है।
क्या Dream11 लीगल है?
जी हां, Dream11 एक लीगल फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफ़ॉर्म है जो भारतीय कानूनों के तहत काम करता है। सरकारी नियंत्रण के तहत, यह खेल विश्वसनीय है और बहुत से लोग इसे खेलकर रुपये कमाते हैं।
क्या Dream11 में पैसे जमा करना आवश्यक है?
हां, Dream11 में पैसे जमा करना आवश्यक होता है। आप अपने Dream11 खाते में पैसे जमा करके उन्हें प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
Conclusion :
दोस्तों आज के इस पोस्ट Dream 11 kya hai , Fantasy App Kya Hota Hai में आपको सभी जरूरी बातें बताने का प्रयास किया है | हमने आपको Dream 11 ke fayade aur nuskan दोनों से ही अवगत कराया | साथ ही हम आपसे ये भी कहना चाहेंगे कि किसी भी Fantasy App पर Paisa लगाने से पहले उस App या Platform के बारें सारी जानकारी प्राप्त कर लें | इस प्रकार के Apps में वित्तीय जोखिम होना आम बात है | वित्तीय जोखिन से तात्पर्य जीत और हार से है |
अतः आपको किसी भी प्रकार के fantasy app में पैसा लगाने से पहले अपना बजट तय कर लेना चाहिए और साथ ही आपको इसका आदि होने से बचना चाहिए और जिम्मेदारी के साथ इसे इस्तेमाल करना चाहिए | हमार उद्देश्य केवल आपको Fantasy App के बारें में जानकारी देना था | हम न तो किसी भी Fantasy app या website को बढ़ावा देते है और न ही इसका विरोध करते है | धन्यवाद |