Bank manager kaise bane बिना किसी पेड कोचिंग के in hindi (2023)

आइये आज जानते है की bank manager kaise bane इसके बारे मे | बहुत से लोगो का सपना होता है की वे bank manager बने | bank manager का पद भी बहुत अच्छा तथा सम्माननिय भी होता है ऐसे मे बहुत लोग चाहते है की वे bank मे काम करे as a bank manager |

दोस्तो जो आज का हमारा सवाल है की बैंक मैनेजर कैसे बने तो हम इस पर ही बात करेंगे | हम इसके बारे मे to the point जानेंगे बिना इधर उधर की बात किए यदि आप भी focus से समझना चाहते है तो इसे पूरा पढ़ना तथा इसी प्रकार के जानकारी के लिए site मे visit करते रहना |

आज के हमारे पोस्ट मे हमारी यह कोशिस रहेगी की आपको हम समझा सके की किस प्रकार आप आसानी से bank manager बन सकते है इसके बारे मे | किसी के मन मे यदि इससे जुड़ी किसी भी प्रकार का कोई सवाल हो जैसे kaise bane Bank manager या bank manager kaise bana jata hain तो आज का article पढ़ने के बाद आप सभी का doubt खत्म हो जाएगा |

बैंक मे नौकरी पाना कौन नहीं चाहता होगा क्योकि इस नौकरी मे बहुत मान सम्मान और पैसा भी मिलता है | ऐसे बहुत से विद्यार्थी होंगे जो बैंक मे मैनेजर के पद पर काम करना चाहते होंगे | दोस्तो चाहे बैंक सरकारी हो या प्राइवेट यदि एक बार यहा पर नौकरी मिल जाती हैं तो किसी भी प्रकार का कोई तनाव नहीं रहता है | कहने का अर्थ है की बैंक मे नौकरी लगना बहुत मायने रखता है |

बात करे भारत देश की तो यहा सरकारी बैंक के साथ ही बहुत सारी प्राइवेट बैंक भी हैं और बहुत से विद्यार्थियों का यह सपना होता है की कैसे भी मेहनत करके किसी न किसी बैंक मे नौकरी मिल जाए या बैंक मैनेजर की नौकरी मिल जाए |

आइये दोस्तो विस्तार से जानते है की आप बैंक मैनेजर कैसे बन सकते है इसके बारे मे | Bank manager kaise bane |

Table of Contents

बैंक मैनेजर कैसे बना जा सकता हैं? Bank manager kaise bane

यदि आप चाहते है बैंक मैनेजर बनना परंतु आप सोच रहे है की Bank manager kaise bane तो आप हमारे दिये गए जवाबो को ध्यान से और पूरा पढ़ना | बैंक मे मैनेजर के पद पर काम करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी minimum studies को पूरा करना होता है जाइए 12th क्लास को पास करना तथा अच्छे % लाना |

दोस्तो यदि आप बैंक मैनेजर बनना चाहते है तो आपको अपनी पढ़ाई को बहुत अच्छा रखना होगा | आपको ऐसे विषय पर अधिक रुचि रखना होगा जो की आपके बैंक के exam के लिए काम आए | बैंक मैनेजर बनने के लिए आपको बहुत कुछ बातों का ध्यान रखना होता है | बैंक मैनेजर बनने के लिए आपको डिग्री की भी जरूरत पड़ती है |

दोस्तो जो exam बैंक मैनेजर बनने के लिए करवाए जाते है वह इतना आसान भी नहीं होते है इसके लिए आपको बहुत मेहनत करना पड़ता है | इसमे ऐसे ऐसे सवाल पुछे जाते है जिसका जवाब आप बिना अच्छे से पढे नहीं दे सकते है | आइये जानते है सभी बातों को बारी बारी से ताकि आपको समझ मे आसके की kaise bank manager bane इसके बारे में |

बैंक मैनेजर के लिए कौन सी परीक्षा देनी चाहिए? best exam for bank manager

दोस्तो जो सबसे पहले जरूरी बात होता हैं बैंक मैनेजर बनने के लिए वह हैं की आपको पता होना चाहिए की इसके लिए कौन सा exam qualify करना होता है | यदि आपको यह बात ही पता नहीं रहेगा तो आप अपना पहला कदम भी नहीं बढ़ा सकते है |

note:- दोस्तो एक बात का हमेसा याद रखे की यदि आपको bank manager बनना है तो इसके लिए बैंकिंग का work अनुभव होना चाहिए | सीधे तौर पर बैंक मैनेजर नहीं बना जाता है | पहले आपको बैंक के कुछ पद मे रह कर काम करना होता है | इसके लिए आप निम्न exams देते है |

आइये आपको बताते है की बैंक मैनेजर के लिए कौन सी परीक्षा देनी चाहिए? इसके बारे मे | दोस्तो इसके लिए आपको IBPS अर्थात INSTITUTE OF BANKING PERSONNEL SELECTION कि परीक्षा देनी होती है | यदि आपको बैंक मे manager के पद पर जाना है तो आपको इस exam को qualify करना हो होगा | इस exam मे पास होने के बाद सीधे आपको बैंक मैनेजर का पद नहीं दिया जाता हैं बल्कि आपको इससे नीचे के पद दिये जाते है जिससे आपका बैंकिंग अनुभव बने और आप बैंक मैनेजर बन सके |

दोस्तो बैंक मैनेजर बनने के लिए आप SBI PO, क्लर्क, SO आदि का exam भी दे सकते है जिसमे आप bank PO(Probationary Officer) या so, क्लर्क बनते है तथा इसके बाद आपके पास बैंक का अनुभव भी हो जाता है जिससे बैंक मैनेजर बनने मे आसानी होता है | यह सभी exams दोस्तो सरकारी बैंक मे नौकरी पाने के लिए होते है |

इसमे क्या होता है की दोस्तो बैंक अपना एक्जाम स्वयं करता हैं इसमे जो भी question होते है वह सभी बैंक के द्वारा ही सेट किए जाते है | यदि आपको बैंक मे अच्छे पद मे जाना है तो आपको IBPS exam को पास होना ही पड़ता है | इस परीक्षा मे तीन चरण होते है, इसके पैटर्न क्या होते है आगे जानेंगे | आसा करते है आपको समझ मे आया होगा कि बैंक मैनेजर के लिए कौन सी परीक्षा देनी चाहिए? तथा Bank manager kaise bane इसके बारे मे |

बैंक मैनेजर बनने के लिए योग्यताएँ bank manager banne ke kiye minimum qualifications

यदि आप किसी भी सरकारी नौकरी के लिए जा रहे है या इसके लिए तयारी कर रहे है या Bank manager kaise bane यह सोच रहे है तो आप सबसे पहले इसके लिए लगाने वाली योग्यताओं के बारे मे जान ले, पता चल रहा हैं आप इसके तयारी मे लगे है और आपके पास इसके लिए कुछ योग्यताएँ कम पड रही है | यदि ऐसा होता है तो आपका सारा मेहनत और टाइम बर्बाद हो जाता है | ऐसे सब कंझट से बचने के लिए आप सबसे पहले यह पता करे की आप इस नौकरी के लिए योग्यता रखते है या नहीं |

bank manager ke liye qualifications

आपको इसी प्रकार के दुविधा से निकालने के लिए आइये जानते है की बैंक मैनेजर बनने के लिए क्या योग्यताएँ होनी चाहिए इस बात को | यदि आप इन सभी योग्यताओं के अंदर आते है हैं आप बेसेक मेहनत कर के bank manager बन सकते है आपको कोई नहीं रो सकता है |

बैंक मैनेजर बनने के लिए योग्यताएँ:

नागरिकता क्या होनी चाहिए

दोस्तो यह जाहीर सी बात हैं की यदि आप भारत देश के किसी बैंक मे बैंक मैनेजर बनना चाहते है तो आपके पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए तभी आप यहा पर बैंक मैनेजर के लिए अप्लाई कर सकते है |

यदि आप किसी बाहर के country मे रहते है परंतु आपका नागरिता भारत का ही हैं तो आप यहा पर बैंक मैनेजर बनने के लिए आवेदन कर सकते है | इसी प्रकार यदि आप किसी और देश से से आते है जैसे बांग्लादेश, श्रीलंका आदि तो आप अपने देश मे बैंक मैनेजर के लिए apply कर सकते है ना की किसी अन्य देश मे | अतः यदि आप जिस भी देश मे बैंक मैनेजर बनना चाहते हैं आपका वह का नागरिक होना जरूरी होता हैं |

शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए

यदि आप बैंक मैनेजर बनना चाहते है तो आपको पता होना बहुत जरूरी है की इसके लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होती है इसके बारे मे | यदि आप नहीं जानते है की इसके लिए कौन सी शैक्षणिक योग्यता चाहिए तो घबराइए नहीं दोस्तो आइये जानते है इसके बारे मे |

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता

दोस्तो बैंक मैनेजर के लिए जो न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता है 12th पास होना वो भी first division के साथ या कम से कम 55% के साथ, जिसे आप विज्ञान, काला या सबसे अच्छा वाणिज्या विषय लेकर पास कर सकते है | यदि आप किसी भी बैंक मे चाहे वो सरकारी हो या प्राइवेट आपका 12th मे first division या second division के साथ पास होना बहुत जरूरी होता है | हांलाकी कई ऐसे प्राइवेट बैंक होते है जिनमे कुछ छुट मिल सकता है पर इसका चांस बहुत कम होता हैं |

अधिकतम शैक्षणिक योग्यता

बैंक मे मैनेजर की नौकरी पाने के लिए आपका अधिकतम शैक्षणिक योग्यता एक डिग्री हासिल करना होता हैं | दोस्तो यदि आप बैंक मैनेजर बाना चाहते है तो आपको किसी भी subject मे एक डिग्री चाहिए होता है | यदि आप bachelor of commerce(BCom), MBA, PGDM या फिर bachelor of business administration(BBA) जैसे विषय से अपना डिग्री हासिल करते है तो आपको बैंक मैनेजर बनने मे बहुत सुविधा मिल जाती है | यह थी दोस्तो अधिकतम शैक्षणिक योग्यता |

यदि आप चाहे तो master degree भी कर सकते है इससे और भी ज्यादा लाभ मिल जाता है | यदि आप सुरू से ही सोच रहे है की bank manager kaise bana jata hai करके तो आपको bcom ya bba से degree जरूर लेनी चाहिए | जब आप इतनी पढ़ाई कर लेते है तो आप bank manager के exam के लिए eligible हो जाते हैं |

note:- एक बात का विशेष ध्यान रखे की आपके degree मे minimum % first division होना चाहिए अर्थात 60% तक होना चाहिए | यदि आपका % कम है तो आप इसके लिए qualify नहीं कर पते है | अतः 60% आपके degree मे होना ही चाहिए यदि आप बनना चाहते है बैंक मे मैनेजर तो |

बैंकिंग का अनुभव होना चाहिए

दोस्तो क्या आप जानते है की कभी आपको सीधे तौर पर बैंक का मैनेजर नहीं बनाया जाता है | यदि आपको bank manager बनना है तो इसके लिए आपके पास minimum 3 सालों का working अनुभव होना चाहिए तभी आप बैंक मैनेजर बन सकते है | इसके लिए आपको सबसे पहले बैंक मे PO, क्लर्क जैसे पद पर रह कर काम करना होता है तथा अनुभव प्राप्त करना होता है इसके बाद ही आपको बैंक मैनेजर बनाया जाता है |

बैंकिंग का अनुभव

आयु सीमा क्या होनी चाहिए

किसी भी सरकारी नौकरी के लिए वैसे तो आयु सीमा अच्छा खासा मिलता ही है आइये जानते है की बैंक मैनेजर बनने के लिए आपका minimum और maximum आयु सीमा या age limit कितना होना चाहिए इसे |

दोस्तो बैंक मैनेजर बनने के लिए आपका अर्थात जो विद्यार्थी है उसका minimum आयू सीमा 20-21 होनी चाहिए | यदि किसी विद्यार्थी का आयु सीमा 20-21 हैं तो वह बैंक मैनेजर या किसी भी सरकारी बैंक मे नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है | दोस्तो यह भी हो सकता है की किसी किसी बैंक मे इसकी requirement थोड़ा ऊपर नीचे हो सकता है |

बात करते है की विद्यार्थी की maximum आयु सीमा कितनी होनी चाहिए तो इसके लिए आपकी आयु अधिकतम 35 सालो तक रहती है जो की कास्ट के अनुसार थोड़ा ऊपर नीचे हो सकता है | तो यह थी दोस्तो बैंक मैनेजर के लिए maximum और minimum आयु सीमा | यदि आप इस आयु सीमा के अनादर आते है तो बेसक आप योग्य है | दोस्तो अधिक जानकारी के लिये आप किसी भी बैंक के official site मे जा कर चेक कर सकते है |

व्यक्तिगत जीवन कैसी होनी चाहिए

यदि आप बैंक मैनेजर या किसी भी सरकारी नौकरी के लिए जाते है आपका व्यक्तिगत जीवन कैसा हैं यह बात बहुत मायने रखता है | कहने का अर्थ हैं की यदि आपके ऊपर कोई कानूनी केस चल रहा है या आपके ऊपर किसी भी प्रकार का कोई केस हो रहा है जैसे चोरी, हत्या या और भी कोई गंभीर केस तो इस स्थिति मे आप कभी भी बैंक मैनेजर नहीं बन सकते है |

चाहे कोई अपराध आपने जनमुझ कर किया हो या अनजाने मे किया हो यदि आपके ऊपर किसी भी प्रकार का कोई कानूनी केस है तो आप कभी भी कोई सरकारी नौकरी नहीं कर सकते है तथा बैंक मैनेजर तो आप सोह भी नहीं सकते है | अतः यदि आप बैंक मैनेजर बनना चाहते है तो आप अपने पढ़ाई मात्र पर focus रहे बाकी किसी भी प्रकार के मामलो से दूर रहे | आसा करते है आपको हमारा post Bank manager kaise bane पसंद आ रहा होगा |

सरकारी दस्तावेज कैसे होने चाहिए

दोस्तो बहुत लोग इस बात को भूल जाते है की सरकारी नौकरी या किसी भी प्रकार के नौकरी के लिए आपका दस्तावेज़ का भी जरूरत पड़ता है | कई लोग होते है जो की निकल जाते है नौकरी के तयारी के लिए पर जब अंत मे selection का समय आता है तो पता चलता है की उनके पास तो original document ही नहीं हैं |

दोस्तो यदि आप बैंक मैनेजर बनना चाहते है तो आप अपना सभी प्रकार का original document तयार रखे ताकि selection के समय मे आप पीछे ना रह जाए | आप यह बात तो जानते ही होंगे की जब selection लिया जाता है तो उस समय document का verification होता है ऐसे मे यदि कोई document नहीं हैं या है तो नकली है तो ऐसे मे आपको समस्या आ सकती हैं |

कम्प्युटर का ज्ञान होना चाहिए

दोस्तो यदि आप बैंक मे काम करना चाहते है तो इसके लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है कि आपको कम्प्युटर कि basic knowledge होनी चाहिए | बैंकिंग के लिए यदि आप तयारी कर रहे है तो आपके पास computer कि डिप्लोमा या डिग्री या सर्टिफिकेट होना चाहिए | इससे आपका बैंक मे नौकरी पाने का संभावना बहुत अधिक बढ़ जाता है |

शारीरिक योग्यता क्या होनी चाहिए

यदि आप बैंक मैनेजर बनना चाहते है तो घबराइए नहीं क्योकी इसमे कोई विशेष प्रकार के शारीरिक योग्यता नहीं लगता है | दोस्तो यह बताना जरूरी था क्योकि बहुत से लोगो को इसके बारे मे पता नहीं होता है | ना हो ऐसा पर यदि आप विकलांग भी हैं तो भी आप बैंक मैनेजर बन सकते है, इस प्रकार के नौकरी के लिए आपका दिमाग अच्छे से चलना चाहिए | उम्मीद है की आपको Bank manager kaise bane समझ मे आ रहा होगा |

यह भी पढ़ लो यारों

IPS Officer banne ki puri jankari? 2023 आईपीएस कैसे बने?

ITI teacher कैसे बनें? New rules and qualifications (2023)

OSD full form क्या है? OSD meaning in hindi, काम, सैलरी, पूरा निचोड़ 2022

SSC GD kya hai? Full Information In Hindi 2022

बैंक मैनेजर का एक्जाम पैटर्न कैसा होता है? bank manager exam pattern

अभी तक दोस्तो आप लोगो को Bank manager kaise bane इसके बारे मे बहुत कुछ पता चल गया होगा | आइये जानते है की बैंक मैनेजर बनने के लिए इसका exam pattern कैसा होता है इसे |

किसी भी exam आपको यदि सफल होना है तो आपको उसका exam pattern अच्छे से पता होना चाहिए ताकि आप एक सही और सटीक रणनीति बना सके | किसी भी परीक्षा को भेदने के लिए आपके पास अच्छी रणनीति होना बहुत जरूरी होता है |

आइये जानते है की kaise bank maneger bane इसके लिए exam pattern क्या व कैसे होते है इसके बारे मे |

IBPS exam pattern(आईबीपीएस परीक्षा पैटर्न)

दोस्तो बैंक मैनेजर बनने के लिए यदि आप IBPS exam देते है तो इसका exam pattern तीन चरणों मे होता है जैसे prelims exam, mains exam तथा interview | यदि आप इन तीनों चरणो को आसानी से पर कर लेते है तो आप बैंक मैनेजर बन सकते है | आइये इसे विस्तार से समझते है |

prelims exam:-

दोस्तो prelims paper IBPS का सबसे पहला पेपर होता है | जो सवाल आते हैं वह objective type question होते हैं | इसमे प्रमुख रूप से तीन section होते है, अर्थात इसमे आपको तीन विषय दिये जाते है | इस तीनों भाग को solve करने के लिए आपको पास कुल समय 60 मिनट का होता है प्रत्येक के लिए 20 मिनट | प्रश्नो की संख्या इसमे 100 होता है तथा कुल अंक भी 100 होता है अर्थात 1 अंक का 1 प्रश्न | दोस्तो इसमे negative marking होती है 1/4 या 0.25 प्रत्येक गलत उत्तर के लिए काट लिए जाते है |

SUBJECTS NO. OF QUESTIONS MARKS TIME
English paper 30 30 20
Reasoning paper 35 35 20
Numerical Ability paper 35 35 20
TOTAL 100 100 60

तो यह थी दोस्तो prelims exam pattern जो की qualifying nature का होता है | आसा करते है आपको समझ मे आरहा होगा की bank manager kaise bane इसके बारे मे |

mains exam:-

दोस्तो यह द्वितीय पेपर होता है इसमे आपको objective के साथ ही लिखित exam भी देना होता है | यदि आप इस exam को पास कर लेते है तो आपको interview के लिए बुलाया जाता है |

mains exam मे आपको 5 भाग मिलते है जिसमे से 4 औब्जैकटिव होते है और 1 लिखित होते हैं | दोस्तो इसमे कुल objective प्रश्न की संख्या 155 होते है जो की कुल 200 अंक के होते है तथा इसे solve करने के लिए आपके पास 180 मिनट या 3 घंटे होते है | तथा 2 प्रश्न लिखित के होते है जो की 25 अंक के होते है तथा इसे सॉल्व करने के लिए आपके पास 30 मिनट होते है |

OBJECTIVE PAPER

  1. Reasoning and computer aptitude, 45qs, 60mrks, 60min,
  2. English Language, 35qs, 40mrks, 40min,
  3. Data analysis and interpretation, 35qs, 60mrks, 45min,
  4. General Economy, Banking awareness, 40qs, 40mrks, 35min,

WRITTEN PAPER

  1. English Language(latter writing and essay ), 2qs, 25mrks, 30min,

तो यह थी दोस्तो mains का pattern इसके no. जुड़े जाते है | उम्मीद है आपको समझ मे आया होगा की बैंक मैनेजर का exam pattern क्या होता हैं |

interview:-

दोस्तो यदि आप pre और mains दोनों exam को qualify कर जाते है तो आपको interview के लिए बुलाया जाता है | बात करे interview की तो इसमे कुल 100 अंक होते है जिसे पास करने के लिए आपको 40% अंक लाना होता है यदि अप जनरल कैटेगरी से है तो तथा जो लोग अन्य कैटेगरी से आते है उनको इसमे 35% अंक लाने होते है | तो यह था बैंक मैनेजर के लिए IBPS का exam pattern | आसा करते है की आपको bank manager kaise bane समझ मे आरहा होगा |

SBI exam pattern(एसबीआई परीक्षा पैटर्न)

दोस्तो यदि आप चाहते है की bank manager kaise bane तो आप यह दोनों ही exam दे सकते है sbi तथा ibps की | दोनों ही परीक्षा के द्वारा आप बैंक मैनेजर बन सकते है |

nate:-

SBI तथा IBPS दोनों के prelims paper का pattern तथा interview समान होता है | mains मे marks, time का कुछ बदलाव होते है |

mains exam:-

इसमे भी कुल 5 भाग होते है जिसमे से 4 objective होते है तथा 1 लिखित होता है | इसमे भी कुल 155 प्रश्न होते है तथा कुल 200 अंक होते है व 3 घंटे होते है |

OBJECTIVE

  1. Reasoning and computer aptitude, 40q, 50m, 50min,
  2. English Language, 35q, 40m, 40min,
  3. Data analysis and interpretation, 30q, 50m, 45min,
  4. General Economy, Banking awareness, 50q, 60m, 45min,

WRITTEN

  1. English Language(latter writing and essay ), 2qs, 50mrks, 30min,

तो यह थे दोस्तो बैंक मैनेजर के लिए exam pattern आसा करते है की आपको हमारा प्रयास समझ मे आया होगा तथा bank manager kaise bane, बैंक मैनेजर के लिए कौन सी परीक्षा देनी चाहिए? इसके बारे मे आपको बहुत कुछ जानने को मिला होगा |

बैंक मैनेजर के लिए सिलेबस क्या होता है? Bank Manager Exam Syllabus

दोस्तो यदि आप bank manager और आप सोच रहे है की bank manager kaise bane तो इसके लिए आपको इसका syllabus अच्छे से पता होना चाहिए | यदि आपको पता रहेगा की क्या पढ़ना है और क्या नहीं तो आप अच्छे से exam को निकाल सकते है | आइये जानते है की bank manager बनने के लिए क्या syllabus पढ़ना होता है |

link for syllabus click here-> Bnak Manager Exam Syllabus

note:- दोस्तो ऊपर दिये गए लिंक को click करके आप आप इसका syllabus देख सकते है |

बिना पेड कोचिंग के कैसे बने बैंक मैनेजर bank manager banne ke liye tips

दोस्तो आज के समय मे education व कोचिंग के नाम पर ऐसे ऐसे बहुत से कोचिंग संस्था है जो इसके लिए बहुत मोती रकम चार्ज करता है | कई ऐसे students होते है जो चाहते तो है बैंक मैनेजर बनना परंतु बिना पैसे के ये कुछ नहीं कर पते तो दोस्तो ऐसे मे आप घबराए नहीं बिना काही पेड कोचिंग किए भी आप बैंक मैनेजर बन सकते है | आइये जानते है कैसे |

  1. यदि आप बिना किसी पेड कोचिंग के बैंक मैनेजर बनना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने distraction को अपने दिमाग से हटाना होगा | यदि आप social media के चक्कर मे या किसी और के चक्कर मे फसे रहते है तो आप कभी भी बैंक मे मैनेजर नहीं बन सकते है |
  2. आप बिना पेड के कोचिंग join कर ले | you tube पर ऐसे बहुत से online study channels है जो आपसे एक पैसा भी बिना लिए आपको इसकी तयारी कराते है और बेहतर कराते है | किसी भी एक अपने फसाद के चैनल को follow कर के स्टडि कर सकते है यह आपके ऊपर है |
  3. इस प्रकार से study करने के लिए आपको बहुत ज्यादा practice करना होता है क्योकि जब आप self study करते है तो आपका distract होने का खतरा बहुत ज्यादा high होता है | आप daily अपने पढ़ाई का प्रयास करते रहे |
  4. जितना ज्यादा हो सके अपने पढे हुये का आप mock test देते रहे जितना ज्यादा mock test देंगे आपके लिए उतना ही अच्छा रहेगा |
  5. यदि आप self study कर रहे है तो आपको अपना आधा से ज्यादा समय अपने पढ़ाई पर लगाना चाहिए | यदि आप daily घंटो तक पढ़ाई करते है तो आपको बैंक मैनेजर बनने से कोई नहीं रोक सकता है |
  6. चुकी दोस्तो बैंक मैनेजर मे लिखित exam भी होता है जो की english मे होता हैं ऐसे मे आपको english latter, essay लिखने का बहुत ज्यादा प्रयास करना चाहिए |
  7. self study कर रहे है तो आप अपने पढे हुये का जितना ज्यादा revise कर सकते है उतना ज्यादा करिए क्योकि यदि आप revise नहीं करते है तो आपका पढ़ा हुआ भुलल्ने का डर रहता है |
  8. यदि कोई आपके साथी भी इसकी तयारी कर रहे हो तो आप उनके साथ ग्रुप study कर सकते है | ग्रुप स्टडि से बहुत कुछ जानने को मिलता है और आपका लेवेल भी पता चल जाएगा |
  9. अपने पढे हुये का जितना short notes बना सकते है उतना बनाए और उसे अपने पास रखे | exam के समय यह notes आपके बहुत काम आएगा |
  10. पिछले साल पुछे गए सवालो को जितना ज्यादा हो सके आप उसे solve करते रहे इससे आपको idea मिलेगा की किस प्रकार के सवाल पुछे जाते है |

तो यह थी कुछ ऐसे tips जो की आपका मदत करेगा बैंक मैनेजर बनने के लिए बिना किसी पेड कोचिंग के | आसा करते हैं आपको हमारा आज का यह आर्टिक्ल bank manager kaise bane या बैंक मैनेजर के लिए कौन सी परीक्षा देनी चाहिए? समझ मे आरहा होगा |

12वीं के बाद बैंक की तैयारी कैसे करें? banking after 12th

अभी तक हमेने bank manager kaise bane इसके बारे मे बहुत कुछ जान चुके है | आइये जानते है की 12वीं के बाद बैंक की तैयारी कैसे करें? आप किस प्रकार बैंक के लिए तैयारी कर सकते है |

दोस्तो बैंक मे जॉब पाने के लिए आपका 12th मे कम से कम 55 से 60 % अंक होना चाहिए | इसके बाद आपके पास एक college की degree होनी चाहिए | इतना सब होने के बाद आप बैंकिंग exam जैसे IBPS या SBI आदि की तैयारी करते है और जब आपका इनमे selection हो जाता है तो आप बैंक मे अच्छे खासे पद मे काम कर सकते है | उम्मीद है की 12वीं के बाद बैंक की तैयारी कैसे करें? समझ आया होगा |

बैंकिंग मे कितने सबजेक्ट होते हैं?

आइये देखते है की बैंकिंग मे कितने सबजेक्ट होते हैं?

  1. Reasoning and computer aptitude,
  2. English Language,
  3. Data analysis and interpretation,
  4. General Economy, Banking awareness,
  5. English Language(latter writing and essay )

यह 5 प्रकार के सबजेक्ट बैंकिंग मे होते है |

बैंक एग्जाम कैसे अप्लाई करें? how to apply for bank

जिस भी बैंक मे आप अपना बाइंकिन का करियर बनाना चाहते है उस बैंक के official website मे जा कर आप यह देख सकते है की कोई भर्ती निकला है या नहीं | यदि कोई भर्ती निकला होगा तो आप उसके लिंक मे जा कर अपना form भर सकते है |

यदि आप खुद से नहीं apply करना चाहते है तो आप नजदीकी computer दुकान से ये काम कर करवा सकते हैं | दोस्तो जो भी document इसके लिए चाहिए होता हैं उसे आप वही पर देख सकते है | उम्मीद करते है आपको bank manager kaise bane या 12वीं के बाद बैंक की तैयारी कैसे करें? यह बात समझ मे आया होगा |

IMPORTANT FAQ’S

बैंक मे सबसे ऊंचा पद कौन सा होता है?

दोस्तो क्या आप जानते है की बैंक मे सबसे ऊंचा पद कौन सा होता है?
बैंक मे सबसे ऊंचा पद CEO(chief executive officer) या चेयरमैं का होता हैं जिसे प्रबंध निर्देशक भी कहते है |

बैंक के मैनेजर को हिन्दी मे क्या कहते है?

दोस्तो बैंक के मैनेजर को हिन्दी मे प्रबन्धक कहा जाता है |

बैंक का पेपर कितने नंबर का आता है?

दोस्तो 12वीं के बाद बैंक की तैयारी कैसे करें? यह बात तो आप जान ही गए है तथा बैंक का पेपर कुल 225 से 250 नंबर का आता है यह भी जानना जरूरी था |

CONCLUSION सलामी शब्द

तो दोस्तो इस प्रकार आज के हमारे post bank manager kaise bane मे हमने जाना की 12वीं के बाद बैंक की तैयारी कैसे करें?, बैंक का पेपर कितने नंबर का आता है?, बैंक मैनेजर के लिए कौन सी परीक्षा देनी चाहिए? आदि के बारे मे |

यदि आपके मन मे आज के इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल या सूझव हो तो आप हमे नीचे comment box मे comment जरूर करना | इसी प्रकार के interesting और knowledgeable आर्टिक्ल पढ़ने के लिए आप हमारे site मे visit करते रहे | आसा करते है आपको bank manager kaise bane यह बात समझ मे आया होगा |

मिलते है हमारे अगले लेख के साथ मैं, और मेरी टीम मिलते है अगले नए पोस्ट के साथ | पूरा article पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद दोस्तो |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *